Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2025 10:47 AM

Raod Accident: पुलिस सूत्रों ने बताया कि उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज संख्या- 91 मुख्य मार्ग पर गोवलपार लकड़ी मील के निकट सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गमैल पंचायत गोवलपर मजहरपट्टी वार्ड 14 निवासी मोहम्मद तनवीर आलम के पांच वर्षीय पुत्र...
Raod Accident: बिहार में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार से कुचल कर पांच वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने की कार चालक की धुनाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज संख्या- 91 मुख्य मार्ग पर गोवलपार लकड़ी मील के निकट सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गमैल पंचायत गोवलपर मजहरपट्टी वार्ड 14 निवासी मोहम्मद तनवीर आलम के पांच वर्षीय पुत्र मोहम्मद अशद के रूप में हुई है। घटना के बाद कार चालक रूपेश यादव को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की।
सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे लोग
आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार एवं बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार रंजन समेत जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया और स्थानीय ग्रामीण के चंगुल से पुलिस ने चालक को मुक्त करा कर थाना लाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि मोहम्मद तनवीर आलम के पिता अपने पोता एवं पोती को स्कूल ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने मो. अशद को कुचल दिया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में वे और उसकी पोती बाल-बाल बच गए। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैद्य आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी। चालक रूपेश यादव को घटनास्थल से थाना लाया गया।