बिहार में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action! 7 महीने में 6,531 लीटर शराब जब्त, 45 तस्कर भेजे जेल

Edited By Harman, Updated: 11 Aug, 2025 11:50 AM

6 531 liters of liquor seized in seven months in bihar 45 liquor smugglers

बिहार में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में पिछले सात महीनों (जनवरी-जुलाई 2025) में झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमा से कुल 6,531 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। सबसे अधिक 4,467 लीटर शराब उत्तर प्रदेश, 1,949 लीटर...

Bihar Liquor News: बिहार में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में पिछले सात महीनों (जनवरी-जुलाई 2025) में झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमा से कुल 6,531 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। सबसे अधिक 4,467 लीटर शराब उत्तर प्रदेश, 1,949 लीटर झारखंड और 115 लीटर पश्चिम बंगाल की सीमा से पकड़ी गई है। इस दौरान 123 तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किए गए, जबकि 45 को गिरफ्तार किया गया है।

शराबबंदी लागू होने के बाद 98 प्रतिशत शराब नष्ट 

शराबबंदी लागू होने के बाद पूरे राज्य में 4,09,10,714 लीटर शराब की जब्ती की गई, जिसमें से 98 प्रतिशत शराब नष्ट की जा चुकी है। साथ ही, 1,48,432 वाहनों को शराब तस्करी के आरोप में जब्त किया गया, जिनमें से 96,060 वाहनों को नीलाम या जुर्माना लेकर मुक्त किया गया है।

ड्रोन और मोटरबोट के माध्यम से निगरानी

शराब तस्करी पर निगरानी के लिए ड्रोन और मोटरबोट का उपयोग भी बढ़ाया गया है। आकंड़ों के अनुसार जुलाई 2025 तक ड्रोन से 21,331 छापेमारी की गई, जिनमें 1,589 केस दर्ज हुए और 7,31,461 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, मोटरबोट से 11,088 छापेमारी में 374 केस दर्ज किए गए और 1,76,684 लीटर शराब बरमाद हुई।

 चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुल 22,500 लोग गिरफ्तार

आकंड़ों के अनुसार जुलाई 2025 तक ड्रोन से 21,331 छापेमारी की गई, जिनमें 1,589 केस दर्ज हुए और 7,31,461 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, मोटरबोट से 11,088 छापेमारी में 374 केस दर्ज किए गए और 1,76,684 लीटर शराब बरमाद हुई। राज्य के 38 जिलों में चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुल 22,500 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें 16,211 शराब का सेवन करने के आरोपी और 6,395 शराब विक्रेता शामिल हैं। इस दौरान 2,374 वाहन भी जब्त किए गए। 

71 शराब माफियाओं पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत की कड़ी कारर्वाई

जनवरी से जुलाई तक औरंगाबाद, बेगूसराय, भोजपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में 43 अवैध शराब फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। 61 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। अवैध शराब के कारोबार में शामिल कुल 71 शराब माफियाओं पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कड़ी कारर्वाई की गई है। साथ ही, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली 18338.85 लीटर स्प्रिट को 12 जिलों से जब्त किया गया, जिसमें 59 केस दर्ज हुए और 51 लोग गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 19 वाहन भी जब्त हुए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!