Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2025 09:47 AM

बेगूसराय जिले की चकिया थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल ने संयुक्त अभियान चलाकर स्मैक तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 591 ग्राम स्मैक, 8 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
बेगूसराय: बेगूसराय जिले की चकिया थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल ने संयुक्त अभियान चलाकर स्मैक तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 591 ग्राम स्मैक, 8 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को निरूद्ध किया गया।
राजेंद्र पुल स्टेशन के पास से दबोचे गए तस्कर
शनिवार 09 अगस्त 2025 की सुबह करीब 9:55 बजे चकिया थाने को सूचना मिली कि राजेंद्र पुल स्टेशन के पास कुछ लोग स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, सशस्त्र बल, जिला आसूचना इकाई और चीता बल की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही भागने लगे आरोपी
पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद पांच युवक भागने लगे, लेकिन बल के सहयोग से सभी को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई—
- राजन कुमार (19 वर्ष), पिता रविन्द्र सिंह, सा०-चाक, वार्ड नं-12, थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय
- धीरज कुमार (24 वर्ष), पिता अंगद सिंह, सा०-चाक, वार्ड नं-11, थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय
- कृष्णा कुमार (19 वर्ष), पिता राजेन्द्र यादव, सा०-छितनौर, वार्ड नं-14, थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय
- रॉकी कुमार (पिता राजीव यादव, सा०-पोखड़िया, थाना बलिया, जिला बेगूसराय) – निरूद्ध
- जयवीर कुमार (19 वर्ष), पिता रविन्द्र राय, सा०-मेंकड़ा, वार्ड नं-15, थाना मोकामा, जिला पटना

तलाशी में मिली भारी मात्रा में स्मैक
तलाशी में पांचों के पास से काले प्लास्टिक पैकेट में छिपाई गई स्मैक बरामद हुई—
- राजन कुमार: 208 ग्राम स्मैक, 1 Realme मोबाइल
- धीरज कुमार: 112 ग्राम स्मैक, 1 Vivo मोबाइल
- कृष्णा कुमार: 108 ग्राम स्मैक, 3 Samsung मोबाइल
- रॉकी कुमार: 40 ग्राम स्मैक, 1 Vivo और 1 Oppo मोबाइल
- जयवीर कुमार: 123 ग्राम स्मैक, 1 Vivo मोबाइल

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने सभी से कुल 591 ग्राम स्मैक, 8 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार तस्करों पर चकिया थाना कांड संख्या-49/25, दिनांक-09.08.25, धारा-8(C)/17(C)/18(C)/21(C)/29/31 एनडीपीएस एक्ट एवं 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।