Bihar Road Accident: बगहा में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों के साथ पिता की दर्दनाक मौत; मचा कोहराम

Edited By Harman, Updated: 07 Apr, 2025 08:46 AM

a father and two children died tragically in a road accident in bagaha

t: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले में रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

Bihar Road Accident: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले में रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। 

कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी अजीत राम अपनी पत्नी और तीन पुत्रों को एक ही मोटरसाइकिल पर लेकर रामनगर से लौरिया की ओर जा रहा था। इस दौरान रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बैकुंठवा माई स्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में अजीत राम (30) और उसके दो पुत्र मोनू राम (07) और मन्नू राम (05) की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।        

सूत्रों ने बताया की दुर्घटना में घायल अजीत राम की पत्नी और एक अन्य पुत्र को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

102/2

10.2

Royal Challengers Bengaluru are 102 for 2 with 9.4 overs left

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!