Bihar Crime: सारण में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2024 02:41 PM

a huge amount of country liquor recovered in saran

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि भेल्दी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए बांसडीह गांव पहुंचकर वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस क्रम में एक ऑटोरिक्शा को 270 लीटर देशी शराब के साथ जब्त किया गया। इस सिलसिले...

छपरा: बिहार में सारण जिले के भेल्दी एवं नयागांव थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि भेल्दी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए बांसडीह गांव पहुंचकर वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस क्रम में एक ऑटोरिक्शा को 270 लीटर देशी शराब के साथ जब्त किया गया। इस सिलसिले में भेल्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों और धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आशीष ने बताया कि नयागांव थाना की पुलिस ने महमूदचक पत्थर घाट के सामने नदी से करीब 200 मीटर की दूरी पर छापेमारी कर 5000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट करते हुए 90 लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रसूलपुर गांव निवासी दशरथ सहनी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में नयागांव थाना में मामला दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!