Edited By Ramanjot, Updated: 07 Dec, 2024 02:35 PM
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तौफिर स्थित देवी दियारा में छापेमारी गई। इस दौरान अवैध रूप से संचालित नौ मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। मौके से चार...
Munger News: बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नौ मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तौफिर स्थित देवी दियारा में छापेमारी गई। इस दौरान अवैध रूप से संचालित नौ मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। मौके से चार शस्त्र कारीगरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने मौके से 14 अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल बरामद किया है, जो फिनिशिंग के लिए मुंगेर लायी गई थी।
गिरफ्तार लोगों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरधे गांव निवासी मोहम्मद साहब ,मोहम्मद आफताब आलम उर्फ डब्ल्यू ,मोहम्मद वसीम और मोहम्मद इम्तियाज के रूप में की गई है। मौके से 9 बेस मशीन, दो हैंड ड्रील मशीन, चार पूर्ण निर्मित मैगजीन, चार अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 14 लोहे का प्लेट, 5 डाई मशीन, 6 हेक्सा ब्लेड, तीन ट्रिगर, 18 स्प्रिंग, 35 रेती और चार मोबाइल जब्त किया गया है।