Edited By Harman, Updated: 12 Dec, 2024 10:44 AM
सीमा शुल्क (निवारण) पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से भारी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया है। साथ ही दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है।
पूर्वी चंपारण: सीमा शुल्क (निवारण) पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से भारी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया है। साथ ही दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीमा शुल्क,आयुक्तालय पटना के अंतर्गत एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल में इंडिया गेट के नजदीक सघन छापेमारी वाहन अभियान शुरू किया। इस दौैरान नेपाल से आ रही एल पी जी टैंक लॉरी की तलाशी ली। जिसमें दोनों टैंक लॉरी के चालक के केबिन में बने गुप्त तहखाने एवं सीट के नीचे से कुल 147.25 किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही दोनों चालक को हिरासत में ले लिया गया। दोनों चालक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।
जब्त किए गए गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में करीब 1.5 करोड़ रूपये है एवं दोनों एल पी जी टैंक लॉरी का मूल्य लगभग 80 लाख रूपये है। गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा गांजा की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।