Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 01:01 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे के ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान एक मजदूर गर्मी के कारण गिर गया। इस घटना में मजदूर की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी हैप्पी मंडल के पुत्र विश्वास मंडल के रूप में की गई है।
Rohtas News: बिहार में रोहतास जिले के करबंदिया थाना क्षेत्र में रविवार को रेलवे के ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान काम कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे के ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान एक मजदूर गर्मी के कारण गिर गया। इस घटना में मजदूर की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी हैप्पी मंडल के पुत्र विश्वास मंडल के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मजदूर पिछले कई महीनों से रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।