Edited By Harman, Updated: 09 Apr, 2025 02:03 PM

बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। जिले के बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी जवाहर चौपाल (68) सुबह अपने खेत में गेहूं की दौनी के लिए गए थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात...
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
खेत में काम करते समय गिरा ठनका
पुलिस सुत्रों ने बताया कि जिले के बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी जवाहर चौपाल (68) सुबह अपने खेत में गेहूं की दौनी के लिए गए थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में जवाहर चौपाल की झुलसकर मौत हो गयी।
घर पर ही वज्रपात की चपेट में आया 10 वर्षीय बच्चा
सूत्रों ने बताया कि रोहार-महमूदा पंचायत के महमूदा गांव में बुधवार को दिन के करीब 11 बजे वर्षा होने के दौरान अजीत यादव के घर पर वज्रपात हो गया। इससे घर में बैठे उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की झुलसकर मौत हो गई। अंचल अधिकारी आदित्य शंकर ने पुलिस के साथ दोनों घटनास्थलों का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमाटर्म के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। शंकर ने बताया कि वज्रपात की घटना में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुग्रह राशि देने की कारर्वाई की जा रही है।