'सरकार जिद्द छोड़ BPSC 70वीं पीटी की पुनर्परीक्षा की घोषणा करे', RJD ने कहा- हम अभ्यर्थियों के साथ...

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Dec, 2024 02:26 PM

government should announce re examination of bpsc 70th pt rjd

राजद प्रवक्ता ने बिहार की एनडीए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यदि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी तो इसे किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक कभी नहीं हुआ। जैसा व्यवहार पिछले कुछ...

पटना: बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (Chittaranjan Gagan) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। गगन ने रविवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्र लिखकर बीपीएससी 70 पीटी की पुनर्परीक्षा लेने का आग्रह कर चुके हैं।

राजद प्रवक्ता ने बिहार की एनडीए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यदि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी तो इसे किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक कभी नहीं हुआ। जैसा व्यवहार पिछले कुछ दिनों से उनके साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज यह कहते हुए शर्म महसूस हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री पद पर ऐसे व्यक्ति बैठे हुए हैं जो जेपी आन्दोलन के नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। हालांकि यह बात भी उतना ही सच है कि जो लोग आज सरकार चला रहे हैं उन्हें कभी किसी आन्दोलन या संघर्ष से कोई वास्ता नहीं रहा। जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं उन्हें तो केवल सत्ता चाहिए इसके लिए यदि गोली चलानी पड़े या शांतिपूर्ण तरीके से धरना और प्रदर्शन करने वालों को बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटना हीं क्यों न पड़े। जिसका ज्वलंत उदाहरण बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हो रहा व्यवहार है। 

गगन ने कहा कि वहीं आज जेपी आंदोलन से निकले नेता मुख्यमंत्री हैं और अभ्यर्थियों से बात करने के बजाय उन्हें बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है और झूठे मुकदमों में उन्हें जेल भेजा जा रहा है। आज इन्हें देखकर जेपी स्वर्ग में भी अफसोस के आंसू बहा रहे होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!