दीघा के सरकारी ITI में 17 दिसंबर को लगेगा एक दिवसीय नियोजन मेला, निजी क्षेत्र की 40 कंपनियां लेंगी भाग

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Dec, 2024 05:27 PM

a one day employment fair will be organized on digha s government iti

इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें कई स्थानीय नियोजक भाग ले रहे हैं। पटना एवं बिहार में ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस मेल में शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत दसवीं पास, इंटर पास, आईटीआई...

पटनाः श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, नियोजन भवन, पटना के द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2024 को दीघा के सरकारी आईटीआई में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतया निशुल्क है। नियोजन मेला में भाग लेने हेतु एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। जो इच्छुक आवेदक अभी तक निबंधन नहीं कर पाए हैं। वह अपना निबंधन मेला स्थल पर ही करने हेतु आवेदन समर्पित कर सकेंगे। 

बेरोजगार युवाओं को प्राप्त होगा रोजगार का अवसर
इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें कई स्थानीय नियोजक भाग ले रहे हैं। पटना एवं बिहार में ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस मेल में शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत दसवीं पास, इंटर पास, आईटीआई पास, तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थी बी.ए.पास एवं मैनेजमेंट किए हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मेले में भाग लेने वाले निजी नियोजकों द्वारा स्वयं की नियोजन प्रक्रिया एवं मापदंड के आधार पर चयन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। नियोजनालय मात्रा सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा। इस नियोजन मेला में कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो युवाओं को ऑन स्पॉट चयन करेगी तथा मेले में सम्मिलित अतिथियों द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। 

इस मेले में बैंकिंग सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, हॉस्पिटैलिटी सेंटर, सिक्योरिटी सेक्टर से संबंधित कंपनियों भाग ले रही हैं। यह मेला सुबह 10:30 बजे से 4:00 तक आई.टी.आई. दीघा के परिसर में संचालित रहेगा। इस मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर ही उपस्थित होंगे। पटना के सभी बेरोजगारी युवाओं से अनुरोध है कि वह कृपया सरकारी आईटीआई में 17 दिसंबर 2024 को उपस्थित होकर निजी क्षेत्र में अपने लिए रोजगार के अवसर तलाश करने का कार्य करें। यह उनके लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!