Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2024 10:42 AM
Agro Bihar 2024: सहकारिता विभाग के स्टॉलो पर विभाग की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, आधारभूत संरचना (गोदाम/राईस मिल...
Bihar News: राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का आयोजन 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया। इस मेले में सहकारिता विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सहकारिता स्टॉल लगाया गया।
सहकारिता विभाग के स्टॉलो पर विभाग की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, आधारभूत संरचना (गोदाम/राईस मिल निर्माण), पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, पैक्स में पेट्रोल/डीजल आउटलेट की स्थापना, पैक्सों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र की स्थापना, पैक्स का मल्टी सर्विस सेन्टर के रूप में विकास, पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना, राज्य सहकारी बैंक लि. के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इन स्टॉलों पर सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। Micro ATM के माध्यम से डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दिए जाने संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
इसके साथ ही वेजफेड द्वारा सब्जी विपणन एवं प्रसंस्करण योजना के बारे में जानकारी दी गई। किसान पाठशाला के अन्तर्गत सहकारिता विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न जिलों से आए पैक्स सदस्यों एवं अन्य समितियों के प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली विभिन्न कृषि उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही ड्रोन तकनीक के माध्यम से कीटनाशक इत्यादि के छिडकाव के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मेले में राज्य के प्रत्येक जिलों से 10 पैक्स प्रबंधकों एवं अध्यक्षों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
पैक्स सदस्यों एवं पैक्स प्रबंधकों को खाद बीज के अनुज्ञप्ति हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी जानकारी भी दी गई। खाद बीज अनुज्ञप्ति प्राप्त पैक्सों को प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे इन पैक्सों में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही मिट्टी जांच केन्द्र आदि की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। इस मेले में तीन बहुराज्यीय सहकारी समिति यथा राष्ट्रीय आर्गेनिक सहकारी समिति (NCOL) राष्ट्रीय निर्यात सहकारी समिति (NCEL) एवं भारतीय बीज सहकारी समिति (BBSL) के सदस्यता लेने से होने वाली लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।