Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Oct, 2024 12:39 PM
बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज...
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया।
जिला पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, “यह घटना महुआ क्षेत्र के एक गांव में उस समय हुई जब पुलिस ने छापेमारी की।” बयान के मुताबिक, “पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखकर राजेंद्र पासवान (50) नामक एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।”
बयान में कहा गया, “यह देखकर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन पर पथराव किया, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया। उन्होंने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।” बयान में कहा गया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।