Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 10:49 AM
बिहार के रोहतास जिले में महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो युवक की चौसा नहर में...
डेहरी आन सोन: बिहार के रोहतास जिले में महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो युवक की चौसा नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवकों में पिपरा गांव निवासी रामजी सिंह का पुत्र आयुष कुमार (18) और तुर्की निवासी अभिषेक कुमार ( 22) शामिल है। वहीं, इस घटना में पिपरा गांव निवासी शिक्षक सिकंदर सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी के छठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही गांव के चार लोग डूब गए, जिसमें से तीन एक ही परिवार के हैं। चार लोगों में से एक को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि एक का शव बरामद कर लिया गया है, वही दो की तलाश अब भी ग्रामीण मछुआरों द्वारा जारी है। मृतक की पहचान पथरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र पिंटू यादव (32) के रूप में की गयी है। वहीं, भादोखरा गांव में छठ घाट पर आहर में एक बच्चे की डूब जाने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कुश दुबे के पांच वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है।