Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 11:16 AM
बिहार में अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग औरंगाबाद जिले के मालीगांव से तिलक चढ़ा कर पटना की ओर लौट रहे थे। इसी...
अरवल: बिहार में अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग औरंगाबाद जिले के मालीगांव से तिलक चढ़ा कर पटना की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139 पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलों को कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना जाने के दौरान रास्ते में एक अन्य युवक की भी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतकों की पहचान वैशाली जिले के विदुपर थाना क्षेत्र निवासी विनोद पासवान (25) और नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र निवासी अरुण गोप (28) के रूप में की गयी है। घायलों का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।