Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 03:48 PM
#JitanRamManjhi #Budget2025 #UnionBudget2025 #JitanRamManjhi
विपक्ष द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 ( Union Budget 2025 ) की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने कहा, विपक्ष बजट की आलोचना करना अपना धर्म मानते हैं। कई...
Bihar Politics: विपक्ष द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 ( Union Budget 2025 ) की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने कहा, विपक्ष बजट की आलोचना करना अपना धर्म मानते हैं। कई अर्थशास्त्रियों, राजनीतिक नेताओं और विशेषज्ञों ने कहा है कि, यह एक संतुलित बजट था जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है....यह बजट सभी के लिए है।