Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jul, 2025 10:43 AM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद वार्ड संख्या 10 फनहन गांव में बुधवार देर रात अपराधियों ने बालू कारोबारी आजाद कुमार (19) की गोली मारकर हत्या कर दी। आजाद रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का कारोबार...
Bihar Crime: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इन दिनों लगभग हर रोज हत्या की सनसनीखेज वारदातें सामने आ रही है। ऐसे में ताजा मामला मधेपुरा जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी।
हत्या के समय अकेले घर में सोया हुआ था आजाद
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद वार्ड संख्या 10 फनहन गांव में बुधवार देर रात अपराधियों ने बालू कारोबारी आजाद कुमार (19) की गोली मारकर हत्या कर दी। आजाद रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का कारोबार करता था। हत्या के समय आजाद अकेले घर में सोया हुआ था। परिवार के अन्य सदस्य गांव के ही एक पुराने घर में रह रहे थे।
वहीं गुरुवार सुबह जब आजाद के पिता सुनील पासवान उसे जगाने पहुंचे, तो नजारा देखकर सन्न रह गए। कमरे में खून फैला हुआ था और आजाद के सिर में गोली लगी थी। इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन गायब पाया गया है।