Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jul, 2025 11:39 AM

Chhapra Crime News: बिहार के छपरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
Chhapra Crime News: बिहार के छपरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव का है। घटना रविवार की सुबह 9:30 बजे की है। मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के इशाही गांव निवासी स्व. विक्रमा राय के पुत्र संतोष राय (40) के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब शिक्षक कार से अपने घर आ रहे थे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, गोली चालक को भी लगी। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान संतोष राय की मौत हो गई, जबकि उनके चालक का इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।