Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2025 11:10 AM

Patna Crime: पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुस्तफापुर गांव निवासी और निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) रविवार की देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान डीएवी स्कूल के समीप अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद अपराधी...
Patna Crime: बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। वह आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक निजी स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दानापुर स्टेशन की ओर फरार हुए अपराधी
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुस्तफापुर गांव निवासी और निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) रविवार की देर रात स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान डीएवी स्कूल के समीप अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद अपराधी दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गए। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।
जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन
पुलिस अपराधी की पहचान के लिए घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।