Edited By Harman, Updated: 09 Jan, 2025 06:25 PM
बिहार में दिनांक 01.12.2024 से 31.12.2024 तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 3611 जगहों पर छापेमारी कर कुल ₹892.61 लाख की वसूली की गई
पटना: बिहार में दिनांक 01.12.2024 से 31.12.2024 तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 3611 जगहों पर छापेमारी कर कुल ₹892.61 लाख की वसूली की गई। जिलों में सर्वाधिक वसूली सारण में की गई जहां कुल ₹110.55 लाख वसूले गए।
एक माह में कुल 259 प्राथमिकियां दर्ज और 79 गिरफ्तारियां हुईं जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां (38) नवादा में हुई। कुल 38 जिलों में 815 वाहन जब्त हुए जिसमें सर्वाधिक वाहन नवादा (83 वाहन) में जब्त हुए। दिसंबर माह की कार्रवाई में वसूले गए ₹892.61 लाख में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल ₹495.28 लाख और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल ₹397.33 लाख शामिल हैं।