Edited By Harman, Updated: 27 Dec, 2024 02:56 PM
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) के नेता हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह रेड करने पहुंची। ईडी ने पटना, बेंगलुरु में हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
पटना: चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) के नेता हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह रेड करने पहुंची। ईडी ने पटना, बेंगलुरु में हुलास पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार, पटना में 2 और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी की टीम आज सुबह से हुलास पांडेय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि ED की टीम हुलास पांडेय के पटना स्थित गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, यह कारवाई आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है। हुलास पांडेय चिराग के करीबी नेता बताए जाते हैं।