Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2025 02:31 PM

Chhapra Crime: बताया जा रहा है कि रोहित मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर में सोने जा रहा था, तभी किसी के फोन कॉल पर वह बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव देखकर परिजनों को सूचना दी। शोकाकुल परिजन मौके पर पहुंचे और शव को...
Chhapra Crime: बिहार के सारण जिले में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआं गांव के रोहित कुमार (26) का शव बुधवार सुबह रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मिला। युवक का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि रोहित मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर में सोने जा रहा था, तभी किसी के फोन कॉल पर वह बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव देखकर परिजनों को सूचना दी। शोकाकुल परिजन मौके पर पहुंचे और शव को छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही रिविलगंज और भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
काफी समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।