Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 03:45 PM

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आज बताया कि पथ प्रमंडल, बेतिया अंतर्गत टिकुलिया-जयंतिया-गीघा (घोघा चौक) पथ (चैनेज 0.00 से 07.200 किमी तक) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को स्वीकृति दी गई है। चौधरी ने शनिवार को बताया...
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने आज बताया कि पथ प्रमंडल, बेतिया अंतर्गत टिकुलिया-जयंतिया-गीघा (घोघा चौक) पथ (चैनेज 0.00 से 07.200 किमी तक) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को स्वीकृति दी गई है। चौधरी ने शनिवार को बताया कि इस योजना पर 22 करोड़ 47 लाख 82 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि वर्तमान में यह मार्ग संकरी स्थिति में है। इससे यहां के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से यहां यातायात आसान होगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही प्रारंभ होगी। संबंधित पथ किसी अन्य विभाग से अधिग्रहित किया गया है तो विधिवत हस्तांतरण के बाद ही कार्य कराए जाएंगे। यदि यह पथ (आउटपुट एवं परफॉर्मेंस आधारित अनुबंध) के अंतर्गत आता हो, तो पहले उसे विलोपित करना आवश्यक होगा। चौधरी ने बताया कि इस योजना पर वर्ष 2025-26 में 1123.00 लाख एवं 2026-27 में 1124.82 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। योजना का कार्यान्वयन पथ प्रमंडल, बेतिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ग्रामीण और शहरी सड़कों का लगातार विस्तार और विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल और मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ है। बेतिया में टिकुलिया-जयंतिया-गीघा पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय स्तर पर रोजगार को भी बढ़ावा देगा।