Edited By Ramanjot, Updated: 16 May, 2025 04:43 PM

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि एएसआई रामयस राय द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक से कराई गई। वॉयरल वीडियो सत्य पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने...
Samastipur News: बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डायल 112 में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक (ASI) रामयस राय को एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि एएसआई रामयस राय द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक से कराई गई। वॉयरल वीडियो सत्य पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसआई रामयश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी समस्तीपुर जिले के लरझा घाट थाना में पदस्थापित सहायक अवसर निरीक्षक सुबोध कुमार को भी एक कांड के अभियुक्त को बचाने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था।