अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: बिहार की सभी काराओं में "बंदियों के मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2024 05:27 PM

awareness programs on human rights of prisoners were organized in all jails

ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी काराओं में एक साथ दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक संपादित किए गए। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेटों के द्वारा बंदियों को उनके...

पटना: बिहार मानवाधिकार आयोग एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 16 वें स्थापना दिवस पर दिनांक-10.12.2024 को बिहार राज्य के सभी काराओं में "बंदियों के मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस हेतु कारा महानिरीक्षक, गृह (कारा) विभाग, बिहार, पटना द्वारा राज्य के सभी काराओं को निदेश दिए गए थे।

ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी काराओं में एक साथ दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक संपादित किए गए। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेटों के द्वारा बंदियों को उनके मानवाधिकारों एवं अन्य अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। इस आयोजन से समस्त बिहार के 47,763 पुरूष बंदी एवं 1,895 महिला बंदी को प्रत्यक्ष रूप से विधिक जानकारी दी गई। इस प्रकार बिहार के कुल लगभग 50,000 बंदियों को एक दिन में इस विधिक जागरूकता के माध्यम से उनके कर्त्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जेलों में बंदियों के लिए विशेष भोजन जैसे पुरी, हलवा, छोला, सब्जी इत्यादि की भी व्यवस्था की गई। कारा महानिरीक्षक, बिहार सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जेलों में जेल अधीक्षकों के सहायोग से समस्त आयोजन सम्पन्न किया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम मुख्य न्यायाधीश-सह-मुख्य संरक्षक, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, के विनोद चन्द्रन, न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार सह अध्यक्ष, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं न्यायमूर्ति अनंता मनोहर बदर, अध्यक्ष, बिहार मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देश एवं प्रणव कुमार, कारा महानिरीक्षक, बिहार, पटना के सहयोग एवं योगदान तथा शिल्पी सोनीराज, सदस्य सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, गायत्री कुमारी, संयुक्त सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, अनुपमा कुमारी, निबंधक, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राजेश कुमार , सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, शैलेन्द्र कुमार सिंह, निबंधक, बिहार मानवाधिकार आयोग, महेश कुमार दास, संयुक्त सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, अविनाश कुमार झा, अवर सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, अनिल कुमार पाण्डेय (शोध पदाधिकारी), बिहार मानवाधिकार आयोग, जितेन्द्र कुमार, उप-कारा महानिरीक्षक एवं राजीव कुमार सिंह, सहायक कारा महानिरीक्षक के कुशल नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सफल रूप से आयोजित किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!