Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Dec, 2024 03:34 PM
#BiharNews #BhagalpurNews #BhagalpurEthicalHacking #HackerMayankBhagalpur
भागलपुर(Bhagalpur) का 20 वर्षीय मयंक कुमार(Mayank Kumar), जिसे लोग प्यार से 'मयंक साइबर वाला' कहते हैं। आज एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुका है। वह...
भागलपुर: भागलपुर(Bhagalpur) का 20 वर्षीय मयंक कुमार(Mayank Kumar), जिसे लोग प्यार से 'मयंक साइबर वाला' कहते हैं। आज एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुका है। वह गूगल, नासा, और बिहार सरकार जैसी बड़ी संस्थाओं की वेबसाइट्स में सुरक्षा खामियां ढूंढकर न केवल अलर्ट करता है बल्कि उन्हें सुधारने में मदद भी करता है।