Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 08:22 PM
![big blow to former mla anant singh patna session court rejects bail plea](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_22_156727129anantsingh-ll.jpg)
बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ा झटका लगा है। पटना के सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
पटना: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ा झटका लगा है। पटना के सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। शनिवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने साफ कर दिया कि उन्हें राहत नहीं दी जा सकती। इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब अनंत सिंह को जमानत पाने के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा।
मोकामा गोलीकांड में जेल में बंद हैं अनंत सिंह
पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा गोलीकांड मामले में 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। यह मामला 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी से जुड़ा है, जहां अनंत सिंह और कुख्यात सोनू-मोनू गिरोह के बीच हिंसक झड़प हुई थी। दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस गोलीकांड में कई लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह समेत उनके एक करीबी समर्थक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस झड़प में शामिल सोनू सिंह पुलिस की हिरासत में है, जबकि मोनू अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
अब हाईकोर्ट से मिलेगी राहत?
पटना सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों को गहरा झटका लगा है। इससे पहले जब एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका नामंजूर की थी, तब भी उनके समर्थकों ने निराशा जताई थी। अब बाहुबली नेता के पास हाईकोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बिहार की राजनीति में अनंत सिंह एक चर्चित चेहरा रहे हैं और मोकामा में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। लेकिन हाल ही में हुए इस गोलीकांड के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। देखना होगा कि हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिलती है या उनकी न्यायिक हिरासत आगे बढ़ेगी।