Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jul, 2025 09:35 PM
पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जुलाई ....
पटना: पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जुलाई तक आयोजित '91 वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025' के तीसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे:-
अंडर 20 बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो एवेंट में क्रमशः
जागृति सिंह गोल्ड मेडल, सारण,
निष्ठा मिश्रा सिल्वर मेडल, मुजफ्फरपुर
हर्षला किशोर ब्रॉन्ज़ मेडल, पूर्वी चंपारण ।
अंडर 23 बालिका वर्ग के ट्रिपल जम्प एवेंट में क्रमशः
निक्की कोइरी गोल्ड मेडल, पटना,
खुशी सिंह सिल्वर मेडल पटना,
प्रियंका कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल ,लखीसराय ।
अंडर 18 बालिका वर्ग के लॉन्ग जम्प एवेंट में क्रमशः
आशिका कुमारी गोल्ड मेडल, गया,
ईशा कुमारी सिल्वर मेडल, पूर्वी चंपारण,
अंजली कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल ,जहानाबाद,
अंडर महिला बालिका वर्ग में 5000 मीटर दौड़ एवेंट में क्रमशः
नीतू कुमारी गोल्ड मेडल, पटना,
सोनी प्रिया सिल्वर मेडल , भागलपुर,
शिव मालती कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल, सारण
अंडर 23 बालिका वर्ग में 5000 मीटर एवेंट में क्रमशः

प्रियांशु गोल्ड मेडल, जहानाबाद,
अंशु कुमारी सिल्वर मेडल , जहानाबाद,
रीना कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल , सारण
अंडर पुरूष आयु वर्ष के डिस्कस थ्रो में एवेंट में क्रमशः
पदम बिलोचन गिरी गोल्ड मेडल, सिवान,
प्रिंस कुमार सिल्वर मेडल, सारण,
अभिजीत ब्रॉन्ज़ मेडल ,मुजफ्फरपुर ।
अंडर 18 बालक के लॉन्ग जम्प इवेंट में क्रमशः
प्रेम राज गोल्ड मेडल ,गया,
प्रदीप कुमार सिल्वर मेडल ,रोहतास,
कल्याण कुमार ब्रॉन्ज़ ,पटना
अंडर 23 बालक के 5000 मीटर इवेंट में क्रमशः

रमन राज गोल्ड मेडल, भागलपुर
संतोष कुमार यादव सिल्वर मेडल , गोपालगंज,
रवि भूजन कुमार गोल्ड मेडल, वैशाली
अंडर पुरुष आयु वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में क्रमशः
राजन महतो गोल्ड मेडल ,पटना
मो.गुलशेर आलम सिल्वर मेडल, अररिया,
कुंदन कुमार ब्रॉन्ज़ मेडल, जमुई
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।