Patna News: "बिहार में मतदाता पुनरीक्षण गंभीर सवालों के घेरे में", तेजस्वी यादव बोले- मतदाता प्रपत्र अपलोड हो रहे हैं, लेकिन...

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2025 06:16 PM

voter revision in bihar under serious question  tejashwi yadav

Patna News: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने प्रदेश में चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आज कहा कि अपलोड किए जा रहे...

Patna News: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने प्रदेश में चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आज कहा कि अपलोड किए जा रहे मतदाता प्रपत्र की प्रमाणिकता संदेह के घेरे में हैं। 

तेजस्वी यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने महागठबंधन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि बिहार में अपलोड हो रहे मतदाता प्रपत्र की प्रमाणिकता संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के कामकाज को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आयोग के अनुसार 12 जुलाई तक 80.11 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं के गणना प्रपत्र भर दिए गए हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि कितने प्रतिशत प्रपत्र सत्यापित, स्वैछिक और वैद्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल रही सूचनाओं के अनुसार प्रपत्र भरने वाले कर्मचारी खुद अंगूठा लगाकर या दस्तखत करते हुए बिना किसी दस्तावेज के फॉर्म जमा कर रहे हैं। मतदाता प्रपत्र अपलोड हो रहे हैं, लेकिन उनकी प्रमाणिकता संदेह के घेरे में हैं। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आधार कार्ड और राशनकार्ड की वैधता पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कही गई बात पर भी चुनाव आयोग स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रपत्र अपलोड करते समय सर्वर, लॉगिन ओटीपी, डाउनलोड जैसी आ रही तकनीकी समस्याओं की अनदेखी करते हुए भी सर्वे जारी है और तकनीकी जानकारी के लिए कोई सपोर्ट सिस्टम भी उपलब्ध नहीं है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!