स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- बांझपन के इलाज में हर संभव मदद करेगी बिहार सरकार

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2022 11:51 AM

bihar government will provide all possible help in treatment of infertility

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में आईवीएफ की सेवा एक मात्र सरकारी अस्पताल में दी जा रही है। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में यह व्यवस्था भी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में इस व्यवस्था को लेकर कई...

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार बांझपन के इलाज में हर संभव मदद करेगी। पांडेय ने रविवार को इंदिरा आईवीएफ की ओर से पुरुष बांझपन पर सीएमई और सूक्ष्मजीव विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आईवीएफ ऐसे माता-पिता के जीवन में एक दीप की तरह कार्य करता है, जो स्वास्थ्य विज्ञान की इस व्यवस्था के तहत माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि आज इंदिरा आईवीएफ के जरिए लगभग एक लाख लोग माता-पिता बन पाए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में आईवीएफ की सेवा एक मात्र सरकारी अस्पताल में दी जा रही है। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में यह व्यवस्था भी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में इस व्यवस्था को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। इससे समाज में एक तनाव पैदा होता है। चिकित्सा विज्ञान की मानें तों मेल इनफर्टिलिटी भी संतान उत्पत्ति में बाधा उत्पन्न करता है, जिसे दूर किया जा सकता है।

मंगल पांडेय ने कहा कि चिकित्सकों के सहयोग से नि:संतान दंपत्ति को मदद मिलेगी। सरकार की ओर से वह भरोसा दिलाते हैं कि इस अभियान में हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. शांति राय, डॉ. सुनील जिंदल, डॉ. विपिन चंद्रा, डॉ. विनीता सिंह, सुप्रिया जायसवाल, हिमांशु राय, आईवीएफ पटना सेंटर हेड दयानिधि कुमार समेत कई चिकित्सक मौजूद थे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!