Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2025 10:02 PM

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की तरफ से 30 जुलाई को आयोजित सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा में 4 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पटना:केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की तरफ से 30 जुलाई को आयोजित सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा में 4 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिसमें 5 को गिरफ्तार किया गया है। जहानाबाद में 2 एफआईआर, 3 अभ्युक्तों पर कार्रवाई और 2 की गिरफ्तार हुई है।
मधेपुरा में 1 एफआईआर और 2 को गिरफ्तार किया गया है। मधुबनी में 1 एफआईआर और 1 की गिरफ्तारी हुई है। यह जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कार्यालय की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
30 जुलाई को राज्यभर में 627 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 2 लाख 79 हजार 95 अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिसमें 2 लाख 47 हजार 183 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डॉउनलोड किया था। अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की उपस्थिति निर्गत प्रवेश पत्र के आधार पर लगभग 79 प्रतिशत रही।
लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के लिए पर्षद की तरफ से सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग की लाइव मॉनीटरिंग की गई है। इसके लिए पर्षद मुख्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी।