Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jul, 2025 09:55 PM

बाल सुधार गृह की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। देर रात एक चौंकाने वाली घटना में 6 नाबालिग किशोर ग्रिल काटकर फरार हो गए। सभी बाल बंदी रात का खाना खाने के बाद सोने के बहाने अपने भागने की योजना को अंजाम देने में कामयाब रहे।
कटिहार: बाल सुधार गृह की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। देर रात एक चौंकाने वाली घटना में 6 नाबालिग किशोर ग्रिल काटकर फरार हो गए। सभी बाल बंदी रात का खाना खाने के बाद सोने के बहाने अपने भागने की योजना को अंजाम देने में कामयाब रहे।
घटना कटिहार के सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित बाल सुधार गृह की है। खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंडखोरा थाना क्षेत्र से तीन किशोरों को बरामद कर लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश अब भी जारी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि बाल सुधार गृह में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात हैं, फिर भी किशोर ग्रिल काटने और फरार होने में सफल हो गए। यह इस साल का तीसरा मामला है, जब इस संस्थान से नाबालिग कैदी भागने में सफल हुए हैं। इससे पहले कुछ बालिकाएं भी सुधार गृह से फरार हो चुकी हैं।
बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने से सुरक्षा मानकों और निगरानी प्रणाली की पोल खुलती जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या बाल सुधार गृह केवल नाम का ‘सुधार गृह’ बनकर रह गया है?