Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 09:51 AM

बिहार की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नीतीश सरकार ने कमर कस ली है। बुधवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (BSPHCL) के CMD मनोज कुमार सिंह और BSPTCL के MD राहुल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की हाई-लेवल...
Bihar Power Projects: बिहार की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नीतीश सरकार ने कमर कस ली है। बुधवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (BSPHCL) के CMD मनोज कुमार सिंह और BSPTCL के MD राहुल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की हाई-लेवल समीक्षा की। 25 से ज्यादा एजेंसियों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।
देरी बर्दाश्त नहीं, जुर्माना-ब्लैकलिस्टिंग तय
CMD मनोज कुमार सिंह ने साफ शब्दों में चेतावनी दी, “कोई भी प्रोजेक्ट रुकेगा नहीं। भूमि अधिग्रहण हो या काम का क्रियान्वयन – देरी करने वाली एजेंसी पर भारी पेनाल्टी, ब्लैकलिस्टिंग और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।”
खास तौर पर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में घोषित 10 ग्रिड सब-स्टेशनों को तुरंत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। पटना के PMCH ग्रिड स्टेशन को सबसे ऊपर प्राथमिकता में रखा गया है ताकि अस्पताल और आसपास के इलाकों में 24×7 बिजली मिल सके।
मुख्य फोकस पॉइंट्स
46 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स एक साथ चल रहे हैं, सभी की डेडलाइन पर नजर
- भूमि अधिग्रहण में आ रही अड़चनों को 15 दिन में दूर करने के आदेश
- केंद्र और राज्य फंडेड योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन
- सभी एजेंसियों के बीच हर हफ्ते कोऑर्डिनेशन मीटिंग अनिवार्य
- हर प्रोजेक्ट की क्वालिटी पर थर्ड-पार्टी ऑडिट कराया जाएगा
- बिहार की बढ़ती बिजली डिमांड को देखते हुए ट्रांसमिशन कैपेसिटी बढ़ाना पहली प्राथमिकता
CMD ने कहा, “बिहार अब लोडशेडिंग का पुराना दौर नहीं देखेगा। हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाना हमारा लक्ष्य है।”