बिहार में मौसम की दोहरी मार: 48 घंटे में 80 मौतें, नालंदा सबसे ज्यादा प्रभावित

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 09:28 PM

bihar s double whammy of weather 80 deaths in 48 hours

बिहार में पिछले दो दिनों से बदले हुए मौसम ने भारी तबाही मचाई है। भीषण गर्मी के बीच अचानक आई तेज आंधी और बेमौसम बारिश ने लोगों की जान ले ली।

पटना: बिहार में पिछले दो दिनों से बदले हुए मौसम ने भारी तबाही मचाई है। भीषण गर्मी के बीच अचानक आई तेज आंधी और बेमौसम बारिश ने लोगों की जान ले ली। राज्यभर में बीते 48 घंटे में 80 लोगों की जान चली गई है। इनमें कई मौतें पेड़ और दीवार गिरने से, तो कई वज्रपात यानी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई हैं।

प्राकृतिक कहर ने छीन ली 80 ज़िंदगियां

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गुरुवार को ही कुल 59 लोगों की मौत दर्ज की गई, जिनमें 36 की जान पेड़ गिरने से और 23 की बिजली गिरने से गई। वहीं बुधवार को वज्रपात ने 21 लोगों की जान ले ली। इस तरह, दो दिनों में मौसम के कहर ने 80 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

सरकारी पुष्टि और मुआवजा घोषणा

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने इन मौतों की पुष्टि की है और दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, किसानों की बर्बाद फसलों और संपत्तियों का भी मुआवजा देने की बात कही गई है।

नालंदा में सबसे अधिक मौतें, अलर्ट जारी

सबसे ज्यादा मौतें नालंदा जिले में दर्ज की गई हैं, जहां 22 लोगों की जान पेड़ और दीवार गिरने की वजह से गई। इधर, मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के लिए बिहार में फिर से आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।

वज्रपात को लेकर विशेष चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के 9 जिलों में वज्रपात और 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों को अपनाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!