बिहार में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से अत्याधुनिक बिजलीघर लगाएगा Adani Group, 12 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 03:44 PM

adani group will set up this plant in bihar by investing 20 000 crores

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह ने बिहार में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की शुक्रवार को घोषणा की। इसके अलावा, समूह राज्य में अपने सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण तथा लॉजिस्टिक कारोबार का भी विस्तार कर...

पटना: उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह ने बिहार में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की शुक्रवार को घोषणा की। इसके अलावा, समूह राज्य में अपने सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण तथा लॉजिस्टिक कारोबार का भी विस्तार कर रहा है।

'हम अब इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे'
अदाणी एंटरप्राइजेज लि. के निदेशक प्रणव अदाणी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट' 2024 को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ समूह ने बिहार में तीन क्षेत्रों लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि लॉजिस्टिक में पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हम अब इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश हमारी ‘वेयरहाउसिंग' तथा रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा और इलेक्ट्रिक वाहन, शहरों में गैस वितरण (सीजीडी) तथा कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का विस्तार करेगा। इससे 27,000 अतिरिक्त प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे।'' अदाणी समूह इसके अलावा बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।

'हम स्मार्ट मीटर विनिर्माण में भी कर रहे निवेश'
प्रणव अदाणी ने कहा, ‘‘हम इसके अलावा स्मार्ट मीटर विनिर्माण में निवेश कर रहे हैं। बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हम पांच शहरों सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली खपत पर स्वचालित निगरानी की व्यवस्था के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के विनिर्माण तथा स्थापना को लेकर 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे इस क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां सृजित होगी।'' उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य में सीमेंट कारोबार का कारखानों में विभिन्न चरणों में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ टन सालाना क्षमता तक विस्तारित किया जाएगा। अदाणी ने कहा, ‘‘ हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसर भी तलाश रहे हैं। हमारी अत्याधुनिक बिजलीघर (अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट) स्थापित करने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन के चरण में कम से कम 12,000 नौकरियों और परिचालन चरण के दौरान लगभग 1,500 कुशल नौकरियों का सृजन होगा।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!