पटना में खुला बिहार के निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब, डॉ. देवेश चंद्र ठाकुर ने कही ये बात

Edited By Ramanjot, Updated: 07 May, 2023 04:13 PM

bihar s first private sector physiology lab opened in patna

इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार विधान परिषद के सभापति डॉ देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार में निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब स्थापित करने के लिए डॉ प्रभात रंजन तथा रूपम रंजन बधाई के पात्र हैं। कोविड काल में भी इन लोगों ने बढ़ चढ़कर बिहार के...

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के परिसर में बिहार का पहला निजी क्षेत्र का फिजियोलॉजी लैब खुला है, जिसका शुभारंभ बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया से सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर फिजियोलॉजी लैब की प्रमुख डॉ. रूपम रंजन तथा डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के प्रभात रंजन भी उपस्थित थे। 

डॉ. प्रभात रंजन तथा रूपम रंजन बधाई के पात्र: सभापति 
इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार विधान परिषद के सभापति डॉ देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार में निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब स्थापित करने के लिए डॉ प्रभात रंजन तथा रूपम रंजन बधाई के पात्र हैं। कोविड काल में भी इन लोगों ने बढ़ चढ़कर बिहार के मरीजों की निशुल्क सेवा की है, जो एक अनुकरणीय कार्य है। ऐसे साहसिक प्रयास से ही निजी क्षेत्र में बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकता है। 

यह कार्य अनुकरणीय है: संजय जयसवाल
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में बेतिया से सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते बिहार के दर्द को समझते हैं। डॉ प्रभात रंजन एवं डॉ रूपम रंजन ने साहसिक कार्य किया है वह अनुकरणीय है। निजी क्षेत्र में जांच तथा अन्य पैथोलॉजी फिजियोलॉजी जांच बिहार में घोर अभाव जिस तरह से विश्व स्तरीय जांच की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह कार्य अनुकरणीय है।

अपने संबोधन में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद ने कहा कि डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर बिहार के मरीजों के लिए सबसे बेहतर कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने  कहा कि ऐसे चिकित्सक बिहार में चिकित्सा क्रांति ला सकते हैं। आयोजित समारोह में कई गणमान्य पटना के ख्याति प्राप्त चिकित्सक भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!