Edited By Harman, Updated: 01 Jan, 2025 03:28 PM
साल 2025 के पहला दिन बिहार पर्यटन विभाग की ओर से 2025 के डायरी और कैलेंडर का विमोचन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री के अलावा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पटना: साल 2025 के पहला दिन बिहार पर्यटन विभाग की ओर से 2025 के डायरी और कैलेंडर का विमोचन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री के अलावा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है जो बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थान है उसको हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हम स्थापित कर सके और बिहार पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने। इस दिशा में मुझे प्रसन्नता है कि आज नए साल के प्रथम दिन विभाग के द्वारा डायरी कैलेंडर का विमोचन किया गया है।
पर्यटन मंत्री ने कहा इस दिशा में हमने ऐसे स्थानों को दिखाया है जो बिहार में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। हम बिहार के ब्रांड को बिल्ड करने के लिए और मेजर टूरिस्ट स्पॉट को स्थापित करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। जब कैलेंडर लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे तो एक स्वाभाविक रूप से बिहार के प्रति जिज्ञासा भी बढ़ेगी और बिहार आने के लिए लोग आकर्षित होंगे।
2025 के रोड मैप को लेकर मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि हमारा बिहार इन्वेस्ट कार्यक्रम बहुत ही सक्सेसफुल रहा। जिसमें 1,81000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमें मिले हैं। उन निवेश के प्रस्ताव पर जो एमओयू साइन हुए हैं। उसका काम बहुत ही तीव्र गति के साथ हम लोग करें और बिहार में एक नई औद्योगिक एरा की शुरुआत हो रही है। उसमें हम बिहार को पूरे देश स्तर पर एक नए इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर स्थापित हो सके। इस संकल्प के साथ हम लोग काम करेंगे ।