2025 में बिहार करेगा बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया पूरा प्लान

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 05:21 PM

bihar will host big sporting events in 2025

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आज खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। चर्चा के प्रमुख बिंदु थे आगामी खेल आयोजनों की तैयारी, जिसकी मेजबानी बिहार करने जा रहा है। बैठक में बीएसएसए के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, निदेशक...

पटनाः मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आज खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। चर्चा के प्रमुख बिंदु थे आगामी खेल आयोजनों की तैयारी, जिसकी मेजबानी बिहार करने जा रहा है। बैठक में बीएसएसए के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, निदेशक (खेल विभाग) महेंद्र कुमार, निदेशक (आईपीआरडी) वैभव श्रीवास्तव और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

इन खेलों में 8500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
बिहार इस वर्ष विश्व कप महिला कबड्डी, विश्व कप सेपक टकराव, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, अंडर 20 रग्बी सेवेंस एशियाई चैंपियनशिप तथा हीरो मेंस एशिया कप हॉकी की मेज़बानी करेगा। सभी कार्यक्रम बिहार के 7  मुख्य जिले में आयोजित किए जाएंगे- पटना, नालंदा, गया, भागलपुर, मुंगेर, बेगुसराय, और दरभंगा।  खेलों में टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉली बॉल, एथलेटिक्स, आर्चरी, आदि 19 तरीके के आयोजन शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कबड्डी, मलखम्ब, खो-खो  तथा पैरा खेल में भी 7 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में 8500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों का आयोजन जनवरी से लेकर अगस्त के बीच में अलग अलग दिनों में किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी खेल विभाग समय समय पर उपलब्ध कराता रहेगा।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारियों से आगामी खेलों को बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की तरह सफल बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ये खेल आयोजन न केवल बिहार के युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देंगे बल्कि एक उभरते बिहार का ब्रांड भी बनाएंगे। इन खेलों के सफल आयोजन से बिहार भारत के अग्रणी खेल राज्यों के रूप में देखा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!