बिहार परिवहन विभाग की लाजवाब पहल, अब 24 घंटे में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, बस करें ये काम..

Edited By Harman, Updated: 18 Dec, 2025 10:21 AM

bihar transport department now you will get your driving license within 24 hou

Bihar News: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्राप्त करने की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक बनाते हुये परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि डीएल टेस्ट पास करने वाले योग्य आवेदकों को महज 24 घंटे के अंदर चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दी...

Bihar News: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्राप्त करने की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक बनाते हुये परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि डीएल टेस्ट पास करने वाले योग्य आवेदकों को महज 24 घंटे के अंदर चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दी जायेगी। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को यह निर्देश दिया है। 

अब हफ्तों की देरी खत्म

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि संबंधित एजेंसी डीएल जारी करने में एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय लगा रही थी, जिससे आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा है कि‘यह व्यवस्था जनता की सुविधा के लिये है और इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

देरी पर होगी कड़ी कार्रवाई

विभाग की ओर से चयनित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में चिप-रहित लैमिनेटेड डीएल और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) की प्रिंटिंग में तेजी लाई जाये। साथ ही हर जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रखी जाये। यदि एजेंसी इसमें लापरवाही बरतेगी तो उसके खिलाफ सख्त कारर्वाई करने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया गया है। 

बिहार में डीएल के लिये प्रतिमाह 55 हजार से अधिक आवेदन

उल्लेखनीय है कि बिहार में डीएल के लिये प्रतिमाह 55 हजार से अधिक आवेदन जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) को प्राप्त हो रहें हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को कुल 1,840 ऑननलाइन आवेदन मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 234 आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से आये हैं। इसके बाद 163 पटना, 88 गोपालगंज, 87 समस्तीपुर और भागलपुर जिले से डीएल आवेदन विभाग को मिले हैं। बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है, जो परिवहन मंत्रालय की सारथी पोटर्ल के माध्यम से होती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!