Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 08:20 AM

गयाजी से बिहार सरकार ने भू-माफिया को कड़ा संदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
Samrat Choudhary Statement: गयाजी से बिहार सरकार ने भू-माफिया को कड़ा संदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले से अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर तुरंत जमीन को मुक्त कराया जाएगा।
महाबोधि मेडिकल कॉलेज उद्घाटन में बोले डिप्टी सीएम
गयाजी में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किया जाए, ताकि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही जिले में मिल सकें। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार और मंत्री संतोष सुमन मांझी भी मंच पर मौजूद रहे।
“मेरा काम माफिया का इलाज करना है” – सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम ने अपने सख्त रुख को दोहराते हुए कहा कि बिहार में माफिया का “इलाज करना” उनका काम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को जमीन पर पूरी तरह लागू करना सरकार की प्राथमिकता है। अपराधियों और भू-माफिया को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे नहीं सुधरे, तो सरकार सख्ती से निपटना जानती है।
अगले 5 साल में बिहार से बाहर नहीं जाएंगे युवा: बड़ा दावा
सम्राट चौधरी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार के बच्चों को नौकरी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार की कोशिश है कि रोजगार के पर्याप्त अवसर बिहार के भीतर ही तैयार किए जाएं, ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े।
अतिक्रमण हटाने और कानून व्यवस्था पर फुल एक्शन
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस रफ्तार को और तेज किया जाएगा। गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद से वे लगातार एक्शन मोड में हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने, अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष टीमें सक्रिय हैं, जो लगातार कार्रवाई कर रही हैं। सरकार का साफ संदेश है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।