Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Oct, 2023 05:11 PM

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कालीघाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटना: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कालीघाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं इस अवसर पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का बहुत ही ऐतिहासिक आह्वान था कि देशवासी आज स्वच्छ भारत के महान अभियान में जुटे। मेरी ड्यूटी आज कालीघाट मंदिर पर लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि देश जागता है, उसे जगाने वाला होना चाहिए और आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को जगाया है। उन्होंने लोगों को बताया है कि किस प्रकार से एक-एक व्यक्ति हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करें, जनता को जागृत करें।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। प्रधानमंत्री जी भी हाथ में झाड़ू और सभी मंत्रियों के हाथ में झाड़ू हैं। हमारे नेताओं के हाथ में झाड़ू हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत स्वावलंबी भारत यह कुल मिलाकर सोच है...देश कैसे बदलता है यह लोग देख रहे हैं।