बागमती नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 4 लोग डूबे; मां-बेटी की मौत....1 बच्ची लापता

Edited By Harman, Updated: 18 Apr, 2025 03:06 PM

boat capsized in bagmati river 4 people of the same family drowned 2 died

बिहार के सीतामढ़ी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां आज यानी शुक्रवार को बागमती नदी में एक ही परिवार के 4 लोग डूब गए है। इस हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची की जान चली गई जबकि एक 5 साल की बच्ची लापता है। वहीं महिला के...

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां आज यानी शुक्रवार को बागमती नदी में एक ही परिवार के 4 लोग डूब गए है। इस हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची की जान चली गई जबकि एक 5 साल की बच्ची लापता है। वहीं महिला के पति तैर कर नदी से बाहर आ गए जिससे उनकी जान बच गई। 

नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट की है। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय नाजमी खातून, उसकी दो साल की बेटी नायरा खातून के रूप में की गई है. वहीं, 5 साल की बेटी तौसीर खातून को खोजने की तलाश जारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर सभी लोग अपने घर आ रहे थे। वहीं सभी को अख्ता घाट पर नदी पार कर घर पहुंचना था। इसी क्रम में नदी पार करने के लिए सभी लोग बाइक सहित नाव पर चढ़ने लगे तो नाव असंतुलित हो गई जिसके बाद यह हादसा हो गया। वहीं मृतक महिला के पति मो. तौसीर तो तैर कर किसी तरह नदी से बाहर आ गए लेकिन उनकी पत्नी और छोटी बेटी की डूबने से मौत हो गई जबकि उनकी 5 वर्षीय बेटी अभी लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!