मामा की शादी में आए 3 भाइयों की नदी में डूबने से मौत, बारात निकलने से पहले हुआ हादसा; परिजनों में मचा कोहराम

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 09:27 AM

3 brothers who come to attend their uncle s wedding died by drowning in a river

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामा की शादी में आए तीन सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान दहिभात पंचायत अंतर्गत दरगाह बस्ती गांव निवासी मोहम्मद अंजार आलम के पुत्र महमूद हसन (11), हुसैन अहमद (09 ) और मोहम्मद हस्सान (06 )के रूप में...

Bihar News: बिहार में किशनगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत हो गई। दरअसल, तीनों भाई मामा की शादी में आए थे। वहीं इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दिघलबैंक प्रखंड की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामा की शादी में आए तीन सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान दहिभात पंचायत अंतर्गत दरगाह बस्ती गांव निवासी मोहम्मद अंजार आलम के पुत्र महमूद हसन (11), हुसैन अहमद (09 ) और मोहम्मद हस्सान (06 )के रूप में हुई है। तीनों बच्चे शादी समारोह स्थल के समीप स्थित नदी में दोपहर बाद नहाने के लिए गए थे। 

घटना की खबर मिलते ही शादी समारोह का माहौल मातमी सन्नाटे में बदल गया। थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार और अंचल अधिकारी गरिमा गीतिका ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और शव को लेकर अपना पैतृक गांव लेकर चले गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!