Edited By Harman, Updated: 24 Dec, 2024 10:47 AM
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने सोमवार देर शाम सघन बाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक कार से 70 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया। पटना पुलिस ने इसको लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने सोमवार देर शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक कार से नोटों की गड्डियां बरामद की। वहीं इतनी भारी मात्रा में गाड़ी में कैश देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना आयकर विभाग को दी।
70 लाख रुपये कैश बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर जब एक झारखंड नंबर प्लेट गाड़ी को रोका गया। इस दौरान गाड़ी की चैकिंग करने पर 70 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी से जब्त बड़ी राशि को देखते हुए आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद आयकर विभाग अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और रुपए गिनने के मशीन को मंगवाया है, जिसकी नोटों की गिनती की। जिसके बाद पता चला कि कुल बरामद रकम 70 लाख रुपये है।
बता दें कि पकड़े गए रुपये कदमकुआं के एक जमीन कारोबारी के बताए जा रहे हैं। मामले में पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि वे कई तरह का व्यवसाय करते हैं। उनका खुद का पैसा है। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। आयकर विभाग की टीम पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही सब कुछ पता लगेगा।