पटना: औरंगाबाद मालखाना प्रभारी निलंबित, जानिए क्या रही वजह

Edited By Ramkesh, Updated: 16 Dec, 2024 08:14 PM

patna aurangabad storehouse in charge suspended

औरंगाबाद स्थित मालखाना में रखे वाहनों और सामग्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही के कारण मिथिलेश कुमार अवर निरीक्षक मद्यनिषेध. सह. मालखाना प्रभारी औरंगाबाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आयुक्त उत्पाद सह...

पटना: औरंगाबाद स्थित मालखाना में रखे वाहनों और सामग्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही के कारण मिथिलेश कुमार अवर निरीक्षक मद्यनिषेध. सह. मालखाना प्रभारी औरंगाबाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक द्वारा मुख्यालय से वरीय पदाधिकारी को भेज कर जांच कराई गई।

यह कार्रवाई उत्पाद थाना कांड संख्या 817/24 से जुड़े मामले में हुई है, जिसमें शराब से संबंधित जब्त वाहन बीआर. 02 बीए.8834 को मालखाना रमेश चौक महाराजगंज चौक औरंगाबाद में रखा गया था। उक्त वाहन वहाँ से चोरी हो गया जिसकी एफआईआर नगर थाना कांड संख्या 744/24 दिनांक 18.10.2024 को दर्ज कराई गई। मिथिलेश कुमार द्वारा वाहन चोरी के समय और कारण के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। मालखाना प्रभारी के रूप में उनकी जिम्मेदारी थी कि मालखाना की सुरक्षा सुनिश्चित करें। लेकिन मिथिलेश कुमार इस संबंध में घोर लापरवाही बरतते हुए मालखाना की सुरक्षा के लिए किसी गार्ड को प्रतिनियुक्त नहीं किया।

वाहन चोरी होने की जानकारी पहले सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली। प्रथम दृष्टया मिथिलेश कुमार की कार्यप्रणाली संदिग्ध प्रतीत होती है और उनके कृत्य से जब्त सामग्री के दुरुपयोग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने संजय कुमार उप सचिव और संजय कुमार उपायुक्त को 10 दिनों में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!