Edited By Ramanjot, Updated: 22 Apr, 2025 09:55 PM

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। इस क्रूर घटना में मारे गए पर्यटकों के परिवारों के प्रति उन्होंने गहरी शोक संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,"देश की अखंडता और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली हर साजिश का जवाब हम एकजुट होकर देंगे। आतंक के खिलाफ देश का हर नागरिक खड़ा है।"
उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना हमले देश की एकता को तोड़ नहीं सकते, बल्कि हमें और अधिक मजबूती से आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने की प्रेरणा देते हैं।
बिहार सरकार ने हमले में प्रभावित हुए बिहार के नागरिकों की पहचान करने और हर संभव सहायता देने की बात भी कही है।
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा ऐसे हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।