Edited By Harman, Updated: 16 Apr, 2025 04:07 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर भीषण आगजनी (Muzaffarpur Fire) में 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं इस घटना पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री चिराग...
Chirag Paswan Expressed Condolences: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर भीषण आगजनी (Muzaffarpur Fire) में 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं इस घटना पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह सिर्फ हादसा नहीं, एक ज़िंदा त्रासदी - चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गाँव के महादलित बस्ती में आग लगने के कारण 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं, 15 से ज़्यादा बच्चे लापता हैं और 50 से अधिक घर खाक हो गए। यह सिर्फ हादसा नहीं, एक ज़िंदा त्रासदी है। मुज़फ्फरपुर अग्निकांड को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
चिराग पासवान ने आगे लिखा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मेरी पार्टी स्थानीय स्तर पर राहत कार्य की निगरानी करेगी एवं पीड़ितों के पुनर्वास में हर संभव मदद पहुंचाने में सहयोग करेगी। साथ ही, बिहार सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा, घायलों को बेहतर इलाज और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं।