नीतीश को सीएम बनाने में मदद करेंगे या साइडलाइन करेंगे? चिराग के बयान से NDA में हलचल

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 09:05 PM

chirag paswan statement

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना और बिहार की राजनीति को लेकर दिए अपने ताजा बयान से राज्य की सियासत में नई हलचल मचा दी है।

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना और बिहार की राजनीति को लेकर दिए अपने ताजा बयान से राज्य की सियासत में नई हलचल मचा दी है। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में जातिगत जनगणना संभव हो सकी है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति को जाता है। उन्होंने साफ कहा कि यह कदम उनके पिता रामविलास पासवान के विचारों की पूर्ति की दिशा में है।

चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी राजनीतिक प्राथमिकता बिहार है, न कि केंद्र। उन्होंने कहा, "मेरे पिता केंद्र की राजनीति में सक्रिय थे, लेकिन मेरी सोच अलग है। मैं बिहार में रहकर राज्य के विकास के लिए काम करना चाहता हूं।"

नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी तेज

चिराग के इस बयान पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "चिराग जी ने सही कहा, वह बिहार में ही रहेंगे और एनडीए के लिए प्रचार करेंगे, जिससे नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सके।" उन्होंने यह भी दोहराया कि इस बार का नारा है – "25 से 30, फिर से नीतीश।"

वहीं आरजेडी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चिराग और बीजेपी मिलकर नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला

चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना को ऐतिहासिक करार देते हुए कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "इन पार्टियों ने केवल बातें कीं, लेकिन कभी जातिगत जनगणना को अंजाम नहीं दिया। कांग्रेस सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन कुछ नहीं किया।"

राहुल गांधी को घेरते हुए चिराग ने कहा, "आपके परिवार से तीन-तीन प्रधानमंत्री हुए, फिर जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई? आज केवल श्रेय लेने की होड़ में हैं।"

तेजस्वी और लालू यादव पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि जब उनके पास बहुमत था, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, तभी यह सर्वे कराया गया, और इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!