Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 02:19 PM

Bihar News: रोहतास जिले में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न और अपहरण के गंभीर मामले में लोजपा (आर) के रोहतास जिला अध्यक्ष कमलेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कमलेश राय करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष भी हैं। यह मामला आगामी पंचायत चुनाव से...
Bihar News: रोहतास जिले में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न और अपहरण के गंभीर मामले में लोजपा (आर) के रोहतास जिला अध्यक्ष कमलेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कमलेश राय करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष भी हैं। यह मामला आगामी पंचायत चुनाव से पहले जिले की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है।
मामला कैसे सामने आया
पीड़िता की मां ने 11 नवंबर को थाने में आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी 5 नवंबर को कोचिंग के लिए गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके पहले 11 सितंबर को भी कमलेश राय पर बेटी को बहला-फुसलाकर अपने पास रखने का आरोप था। आवेदन में मां ने बच्ची के साथ अवैध संबंध बनाने और पैसे के लिए उसे बेचने तक का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस की कार्रवाई
सदर डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर कमलेश राय को पाॅक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।