महागठबंधन में टूट के आसार! 18 विधायक NDA में आने को तैयार, JDU के दावे ने बढ़ाया बिहार का सियासी पारा

Edited By Harman, Updated: 12 Dec, 2025 08:44 AM

jdu claims 17 18 mlas of the grand alliance are in touch

बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीट जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सत्ता में वापसी के बाद भी राज्य की राजनीति में हलचल जारी है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) जदयू के विधानपरिषद सदस्य एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि महागठबंधन के 17-18...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीट जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सत्ता में वापसी के बाद भी राज्य की राजनीति में हलचल जारी है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) जदयू के विधानपरिषद सदस्य एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि महागठबंधन के 17-18 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। कुमार ने दावा किया कि इन विधायकों ने स्वयं पहल की है और उन्हें “धैर्य रखने” की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी खेमे में असंतोष और अंदरूनी स्थिति को लेकर गंभीर उथल-पुथल है।

RJD ने किया खारिज 

नीरज कुमार के इस बयान पर महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस दावे को “निराधार, मनगढ़ंत और राजनीतिक पब्लिसिटी स्टंट” करार दिया। गगन ने आरोप लगाया कि जदयू और भाजपा अपने “आपसी सत्ता संघर्ष” को छिपाने के लिए ऐसी बातें फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के विधायक जनता के मुद्दों--नफरत, पलायन और रोजगार—के आधार पर चुने गए हैं तथा किसी तरह की टूट की संभावना नहीं है।

चितरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन से 17-18 विधायक तोड़ने की बात बेमानी है, क्योंकि इसके लिए जदयू को राजद, कांग्रेस और एआईएमआईएम—तीनों में सेंध लगानी होगी। महागठबंधन सूत्रों ने स्पष्ट किया कि उनकी पंक्ति में किसी तरह की टूट की गुंजाइश नहीं है और जदयू का दावा राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश मात्र है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!